इस दिग्गज भारतीय क्रिकेटर के बेटे ने करवाया लिंग परिवर्तन

0
98
Sanjay Bangars Son Goes Through Gender Reaffirming Surgery
Sanjay Bangars Son Goes Through Gender Reaffirming Surgery

भारतीय टीम के खिलाड़ी और कोच अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते है। लेकिन इस बार एक पूर्व क्रिकेटर का बेटा लिंग परिवर्तन की वजह से सुर्खियों में है। जी हाँ, संजय बांगर (Sanjay Bangar) के बेटे आर्यन से ‘अनाया’ बन गए।

उन्होंने अपने इस सफर की कहानी सोशल मीडिया के जरिये दुनिया के सामने रखी। इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा ‘मैंने कभी भी इस खेल को छोड़ने का नहीं सोचा था। क्योंकि यह खेल मेरा जुनून, मेरा प्यार और मेरे पलायन का कारण रहा है।’

लेकिन यहां आकर मैंने एक दर्दनाक सच्चाई का सामना किया है। हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी (HRT) के समय मैंने एक ट्रांस महिला के रूप में अपने शरीर में काफी बदलाव नोटिस किए हैं। थेरेपी के बाद मैं अपनी मांसपेशियों, ताकत, मसल्स की मेमोरी और एथलेटिक क्षमताओं को खोता जा रहा हूं। किसी समय में मैं इनपर पूरा भरोसा करता था।लेकिन अब इस कारण वह खेल मुझसे दूर होता जा रहा है। जिससे में एक समय पर काफी प्यार करता था।

आपको बता दे, आर्यन बांगर के पिता संजय बांगर भारतीय टीम के लिए 12 टेस्ट मैच और 15 वनडे मैच खेले हैं। वह साल 2014 से 2018 तक भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उनका भारतीय क्रिकेट में एक बड़ा योगदान भी माना जाता है।