सबसे ज्यादा पैसा लेकर ऑक्शन में उतरेगी गुजरात टाइटन्स, जानिए कितना पैसा है पर्स में

0
127
Gujarat Titans
Gujarat Titans

आईपीएल का रोमांच शुरु होने में कुछ महीनों का वक्त बचा है। लेकिन इसकी चौसर बिछ चुकी है और सभी फ्रेचांइजी नीलामी के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही हैं, क्योंकि सभी अपने अपने पसंदीदा खिलाडियो को अपनी खेमे में लेने के लिए उत्सुक है। लेकिन सभी के अपने अपने पर्स की लिमिट तय है। पर्स में मौजूद फंड के आधार पर ही खिलाडियों को खरीद पाएंगी।

गुजरात टाइटन्स के पास 38.15 करोड़ रुपए है

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BBCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की दो नई टीमों सहित सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमों के लिये 90 करोड़ रुपये की वेतन सीमा तय की है तथा आठ स्थापित टीमें अधिकतर चार खिलाड़ियों को अपनी टीम में बनाए रख सकती हैं। 17 मौजूदा खिलाडि़यों वाली गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के पर्स में सबसे ज्यादा फंड 38.15 करोड़ रुपए है, गुजरात के पास 8 खिलाड़ी खरीदने की सीमा बची है। सनराइज हैदराबाद में 19 मौजूदा खिलाड़ी है, 34 करोड़ रुपए इसे पर्स में हैं, जबकि सनराइज अभी 6 खिलाड़ी खरीद सकती है।

वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स में 19 खिलाड़ी हे ओर पर्स में 32.7 करोड़ है, यह 13 खिलाड़ी खरीद सकती है। चेन्नई सुपर किंग्स में 19 खिलाड़ी हैं, 31.4 करोड़ रुपए पर्स में बचे हैं 6 खिलाड़ी खरीद सकती है। 17 खिलाडि़यों वाली पंजाब किंग्स 8 खिलाड़ी खरीदने की क्षमता है जबकि 29.1 करोड़ रुपए उसके पर्स में हैँ। दिल्ली कैपिटल्स 16 खिलाड़ी रखती है 28.95 करोड़ रुपए उसके पर्स में है 9 खिलाड़ी खरीद सकती है। 19 प्लेर्स से सजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पर्स में 23.25 करोड़ रुपंए हैँ वहीं 6 खिलाड़ी खरीद सकती है।

यह भी पढ़े : IPL में इन खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, जानिए कौन बिकेगा 2 करोड़ में

मुंबई इंउियंस में वर्तमान में 17 खिलाड़ी हैँ 17.75 करोड़ रुपए पस्र में हैं वहं 8 खिलाड़ी खरीद सकती है। राजस्थान रॉयल्स की टीम में 17 प्लेयर्स हैं 14.5 पर्स में बचे हैं 8 प्लेयर्स खरीद सकते हैं और लखनऊ सुपर जायंट्स के पास 19 खिलाड़ी है और उसके पर्स में 13.5 करोड़ रुपए हैं और 6 प्लेयर खरीद सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here