VIDEO: मैं एक्टिंग कर रहा था… T20 WC फाइनल में इंजरी पर Rishabh Pant का खुलासा

0
103
VIDEO: मैं एक्टिंग कर रहा था… T20 WC फाइनल में इंजरी पर Rishabh Pant का खुलासा
VIDEO: मैं एक्टिंग कर रहा था… T20 WC फाइनल में इंजरी पर Rishabh Pant का खुलासा

2024 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। लेकिन इस मैच में विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने शानदार एक्टिंग कर मैच का रुख पलट दिया। उन्होंने अपनी चोट का बहाना बनाकर मैच को कुछ देर के लिए रुकवा दिया।

जी हाँ, स्टार स्पोर्ट्स के शो पर ऋषभ पंत ने फाइनल मैच की उस घटना पर बात करते हुए कहा, मैच को रोकने के लिए फिजियो से कहा था। जब फिजियो उनको मैदान पर देखने आए तो कहा- ‘यार टाइम लगाता रह, वक्त जितना बर्बाद कर सकते हो करो, जल्दी करने की जरूरत नहीं है।’

दरअसल, साउथ अफ्रीका टीम टारगेट का पीछा कर रही थी और वह मैच को काफी तेज़ी से आगे लेकर जा रही थी। उसे 30 गेंदों पर 30 रनों की जरूरत थी, ऐसे में मैच को थोड़ा स्लो करनी की जरूरत थी। मैच को स्लो करने लिए मैंने इंजरी का बहाना बनाया और मैच फिर पलट गया।

आपको बता दे, कप्तान रोहित शर्मा भी इस बात का ज़िक्र कपिल शर्मा शो पर कर चुके है। उन्होंने कहा पंत ने सूझ बुझ दिखाते हुए मैच स्लो किया, जिसका फायदा भी हुआ।