हेनरिक क्लासेन ने पहले दिखाया आक्रामक रूप फिर मार्क वुड को बोला “SORRY”

0
254
Heinrich Klaasen first showed aggressive form and then told Mark Wood
Heinrich Klaasen first showed aggressive form and then told Mark Wood "SOORY"

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (Cricket World Cup) का 20वां मैच इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच वानखेडे स्टेडियम, मुंबई में खेला जा रहे है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो काफी गलत साबित हुआ। साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 7 विकेट खोकर 399 रनों का लक्ष्य खड़ा कर दिया।

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से रीज़ा हेंड्रिक्स (85), रस्सी वैन डेर ड्यूसेन (60), एडेन मारक्रम (42), हेनरिक क्लासेन (109) और मार्को जानसन (75) ने जमकर इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। लेकिन हेनरिक क्लासेन का शतक मनाने का जश्न चर्चा में आ गया।

दरअसल, 46वें ओवर की पांचवी गेंद पर क्लासेन ने चौका लगाकर अपना आक्रामक अंदाज में शतक पूरा किया। यह मार्क वुड कर रहे थे और वह जश्न वुड की तरफ जाकर मना रहे थे। इसके बाद ओवर की अंतिम पर फिर चौका लगाने के बाद क्लासेन ने मार्क वुड को सॉरी बोला।