IND vs ENG 1st Test : फिर चली मैच के दौरान तलवार…

0
174
Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी में भारत के सामने 246 रनों का लक्ष्य रखा। भारतीय गेंदबाजों के आगे इंग्लिश बल्लेबाज रनों के लिए जूझते नजर आये।

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की जबरदस्त शुरुआत हुआ। यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। उन्होंने 80 रनों की पारी खेली। उनके अलावा केएल राहुल ने 86 और रवीन्द्र जड़ेजा 81 के स्कोर पर नाबाद खेल रहे है। इस दौरान उन्होंने 155 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के जड़े।

जड़ेजा का साथ अक्षर पटेल (35) दे रहे है। दोनों ने आठवें विकेट के लिए 63* रनों की साझेदारी कर ली है। जडेजा ने एक फिर अपने 50 रन होते ही तलवार चलाने के स्टाइल में जश्न मनाया। इसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है। भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर 421 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं और 175 रनों की लीड भी हांसिल कर ली है।