IND vs ENG: दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल की जगह ले सकता है यह बल्लेबाज

0
167
Shubman Gill
Shubman Gill

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज में मेहमान टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा टेस्ट मैच विशाखापत्तनम में 2 फरवरी से खेला जायेगा। लेकिन उससे पहले भारतीय टीम को रविंद्र जडेजा और केएल राहुल के रूप दो बड़े झटके लगे है। दोनों खिलाड़ी चोट की वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं।

ऐसे में सरफराज खान, सौरभ कुमार और वाशिंगटन सुंदर को टीम में जगह दी है। सरफराज का घरेलू क्रिकेट में दमदार रिकॉर्ड रहा है। वहीं लेफ्ट आर्म स्पिनर सौरभ भी कई मौकों पर कमाल दिखा चुके हैं। वाशिंगटन सुंदर अनुभवी ऑलराउंडर हैं। अब देखना होगा दूसरे टेस्ट मैच में किस खिलाड़ी को मौका मिलता है।

गिल ने बढ़ाई भारत की परेशानी

शुभमन गिल आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे है। ऐसे में भारतीय टीम उनकी फॉर्म को लेकर काफी चिंता में है। गिल में पिछली 11 टेस्ट इनिंग में 17.30 की औसत से मात्र 173 रन बनाये है। दूसरे टेस्ट में उनकी जगह रजत पाटीदार या सरफराज खान को शामिल किया जा सकता है।

दूसरे टेस्ट के लिए भारत का स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here