कौन है अभिषेक पोरेल, जिसने हर्षल पटेल की बना दी रेल

0
127
Abishek Porel
Abishek Porel | Credit: IPLT20.com

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, चंडीगढ़ में खेला जा रहा है। मैच में शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

453 दिनों बाद मैदान पर पंत

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh pant) की 453 दिनों बाद हुई मैदान पर वापसी हुई है। जब उन्होंने मैदान पर कदम रखा तो फैंस की नजर उनपे थी और पंत-पंत की आवाज़ से पूरा स्टेडियम गूंज उठा। पंत लेकिन ज्यादा देर मैदान पर नहीं ठीक पाए और 13 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान उन्होंने दो चौके भी लगाए।

कौन है अभिषेक पोरेल

अभिषेक पोरेल बंगाल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। वह घरेलू क्रिकेट में बंगाल का प्रतिनिधित्व करते हैं. वह विकेटकीपिंग करने के अलावा बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। वह पिछले साल भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा भी रहे थे।

21 साल के अभिषेक पोरेल (Abishek Porel) ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार पारी खेली। उन्होंने मात्र 10 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 2 छके और 4 चौके जड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here