क्यों ट्रेंड हो रहा है #BoycottIndoPakMatch ? जानिए वजह

0
479
Team India vs Pakistan
Team India vs Pakistan

करीब 12 साल बाद पाकिस्तान टीम भारत में क्रिकेट खेलने आई है। पाकिस्तान टीम की भारत में मेहमान नवाजी में कोई कमी नहीं रखी जा रही। ऐसे में सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस ट्विटर प्लेटफॉर्म पर #BoycottIndoPakMatch ट्रेंड करा रहे हैं। वह 14 अक्टूबर को होने जा रहे भारत-पाकिस्तान मैच का बहिष्कार कर रहे है।

दरअसल, भारत और पाकिस्तान के शुरू से ही संबंध अच्छे नहीं रहे। पाकिस्तान बॉर्डर पर लगातार आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता रहता है। इन आतंकी गतिविधियों में भारतीय सेना के जवान शहीद हो जाते हैं।

हाल ही में, 13 सितम्बर को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के कोकेरनाग इलाके में आतंकियों से मुठभेड़ में भारतीय सेना के 2 जवान और एक पुलिस अफसर शहीद हो गए थे। इसके अलावा पुलवामा में पाकिस्तान समर्थित जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर द्वारा सीआरपीएफ के काफिले हमला किया गया था जिसमें करीब 40 जवान शहीद हो गए थे।

उस घटना को याद करते हुए भारतीय फैंस ने ट्विटर पर #BoycottIndoPakMatch को ट्रेंड करवाया। वहीं दूसरी ओर भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर काफी क्रेज भी देखा जा रहा है। बता दे, क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का कारवां दिनों दिन आगे बढ़ता जा रहा है।

यही नहीं बीसीसीआई भारत और पाकिस्तान के मैच से पहले एक कार्यक्रम भी करने जा रहा है, जिसमें बॉलीवुड के स्टार्स भी शामिल होंगे। भारतीय लोगों को बीसीसीआई का कार्यक्रम करना पसंद नहीं आ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here