गुजरात टाइटन्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स टीम आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंच गई है। अब एक टीम का प्लेऑफ में पहुंचना बाकि है। लेकिन इससे पहले RCB को एक बड़ी खुशखबरी मिली है। दिग्गज गेंदबाज जोश हेज़लवुड (Josh Hazlewood) अब फिट हो गए है।
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज कंधे की चोट के चलते टीम से बाहर हो गए है। लेकिन अब खबरें है कि वह फिट हो चुके है। जोश हेज़लवुड टीम के सबसे अहम गेंदबाज है, प्लेऑफ में उनका रहना काफी जरुरी है। हेजलवुड ने अभी तक 10 मैच में कुल 18 विकेट लिए हैं। इसके अलावा RCB के लिए डेथ ओवर में घातक गेंदबाजी भी की है।
बता दे, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 12 मैचों में से 8 मुकाबले जीते। 17 अंको के साथ प्लेऑफ में पहुंचे वाली दूसरी टीम है।