[WATCH] कुलदीप यादव ने Rinku Singh को जड़ दिए दो थप्पड़

0
83
[WATCH] कुलदीप यादव ने Rinku Singh को जड़ दिए दो थप्पड़
[WATCH] कुलदीप यादव ने Rinku Singh को जड़ दिए दो थप्पड़

KKR के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को सबके सामने थप्पड़ लगाया दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, मैच खत्म होने के बाद मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के कुछ खिलाड़ी बात कर रहे थे। उसी दौरान कुलदीप यादव और रिंकू सिंह के बीच कुछ हंसी मजाक चल रहा था।

लेकिन हंसी मजाक के दौरान कुलदीप ने अचानक रिंकू को थप्पड़ मार देते हैं, जिसे वह थोड़ा हैरान रह जाते हैं। थप्पड़ मारने के बाद कुलदीप उनसे कुछ कहते है। जिसके जवाब में रिंकू भी उन्हें कुछ बोलते है लेकिन कुलदीप एक ओर थप्पड़ उन्हें लगा देते हैं, जिससे रिंकू थोड़ा नाराज भी दिखाई दिए। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

आपको बता दें, 48वें मैच में कोलकाता ने दिल्ली को 14 रनों से हराया। KKR ने दिल्ली के सामने 204 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में दिल्ली 190 रन बना पाई।