भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली इन दिनों आईपीएल 2025 में रनों की बारिश कर रहे है। जिसके चलते वह चर्चा में बने हुए है। लेकिन एक मामला अभी तक उनका पीछा नहीं छोड़ रहा। कोहली ने कुछ दिन पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक्ट्रेस अवनीत कौर की एक फोटो को लाइक कर दिया था। जिसके बाद उन्होंने एक स्टोरी पोस्ट कर सफाई देते हुए बताया कि ये इंस्टाग्राम एल्गोरिदम की वजह से हुआ था।
अब इस मामले को लेकर Indian singer और music composer Rahul Vaidya ने विराट कोहली पर तंज कसा। उन्होंने एक स्टोरी शेयर की जिसमें वह कहते है कि कोहली ने उन्हें ब्लॉक कर दिया यह इंस्टाग्राम एल्गोरिदम की वजह से हो सकता है और कोहली का मजाक बनाया।
इसके बाद राहुल ने एक पोस्ट में आगे लिखा- ‘विराट कोहली के फैंस उनसे भी बड़े जोकर हैं।’ इसके बाद कोहली के फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। फैंस उनको कुछ पुरानी पोस्ट से जमकर ट्रोल कर रहे है। उन्होंने कुछ पोस्ट में अभद्र भाषा के साथ गन्दी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हुई है।
“सरकार भी कुछ नहीं पाएगी” मोहम्मद शमी को मिली जान से मारने की धमकी
सोशल मीडिया पर ट्रोल होता देख राहुल ने एक ओर पोस्ट में लिखा “अब तुम मुझे गालियाँ दे रहे हो, वो ठीक है, लेकिन तुम मेरी पत्नी और मेरी बहन को गालियाँ दे रहे हो… जिनका इससे कोई लेना-देना नहीं है! तो मैं सही था — इसी वजह से तुम सब विराट कोहली के फैन जोकर हो! 2 कौड़ी के जोकर”