Virat Kohli ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा…

0
108
Virat Kohli
Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) ने आख़िरकार टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये अपने संन्यास का ऐलान किया। पिछले कुछ दिनों से विराट के संन्यास की खबरे आ रही थी। अब खुद कोहली ने मुहर लगा दी है।

विराट कोहली ने 14 सालों बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा है। टेस्ट क्रिकेट में 2011 में डेब्यू करने वाले कोहली पिछले एक दशक से ज्यादा समय से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं।

MS धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद 2015 में उन्हें भारतीय टीम की कप्तानी मिली। कोहली ने 68 टेस्ट मैचों में भारत का नेतृत्व किया, जिनमें से 40 में जीत हासिल की, जिससे वह देश के इतिहास में सबसे सफल टेस्ट कप्तान बन गए।

टेस्ट 36 साल के विराट कोहली ने भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले और 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 30 शतक और 7 दोहरे शतक जड़े है। हालांकि, पिछले पांच सालों में उनके प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली।